Advertisement

Pakistan's economic crisis and Imran Khan's efforts (BBC Hindi)

Pakistan's economic crisis and Imran Khan's efforts (BBC Hindi) पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था बुरी हालत में है और उसे पटरी पर लाने के लिए प्रधानमंत्री इमरान ख़ान हर संभव कोशिश कर रहे हैं. बीते हफ़्ते वो बीआरआई यानी बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने चीन गए थे. बीआरआई के तहत चीन ने पाकिस्तान में भारी निवेश किया है. पाकिस्तान उम्मीद कर रहा है कि इसके ज़रिए उसकी अर्थव्यवस्था में सुधार होगा. लेकिन वर्ल्ड बैंक के ताज़ा आंकड़े पाकिस्तान के लिए बहुत उम्मीद नहीं जगाते. देखिए बीबीसी संवाददाता शुमाइला जाफ़री की रिपोर्ट.

पाकिस्तान,अर्थव्यवस्था,प्रधानमंत्री,इमरान ख़ान,बीआरआई,बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव,चीन,निवेश,वर्ल्ड बैंक,भारत पाकिस्तान,बीबीसी हिन्दी,pakistan,india,china,prime minister,imran khan,world bank,china investment,pakistan debt,india pakistan relations,bbc hindi,

Post a Comment

0 Comments